लोन के मकड़जाल में गरीब, एक आदमी पर 3-4 लोन
अफसाना की कहानी सुन आपको यह तो समझ आ गया होगा कि भोले-भाले लोग बेहद आसानी से कंपनियों की लूट का भी शिकार बन रहे हैं। क्योंकि अफसाना केवल 40 हजार का लोन चुकाने के लिए 66000 रुपये चुका चुकी है, उसके बाद भी उसका सिबिल खराब है। असल में ऐसे में लोगों की मजबूरी को भुनाने के लिए बाजार में ढेर सारी कंपनियां है। जो मोबाइल पर ही डिजिटल लोन दे देती हैं। इन जरूरतमंदों के पास कंपनियों के एजेंट गली-गली घूमते हैं और उन्हें हर बात पर लोन दिलाते हैं। इसमें गोल्ड लोन से लेकर पर्सनल लोन तक शामिल हैं।