Pregnancy Side Effect: पति कहता है अब तुम वैसी नहीं लगती
हर एक औरत की चाहत मां बनने की होती है. 9 महीने तमाम तकलीफों को सहते हुए वो मां का सुख हासिल करती है. लेकिन डिलीवरी के बाद अक्सर सखी सहेलियां या पति भी कह उठता है कि भई अब पहली वाली शेप में आ जाओ. अब इसे आप ताना समझें या सलाह या मोहब्बत. इन सबके बीच हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि डिलीवरी के बाद जब महिलाओं को पहले वाले शेप में आने के लिए कहा जाता है तो उसका स्पेशिफिक नाम क्या होता है. खासतौर से उसे पी प्रेग्नेंसी शेप कहते हैं.