Samrat Choudhary: ये हैं बिहार की राजनीति के नए ‘सम्राट’
केसरिया रंग के साफे या मुरेठा में जिस शख्स को आप देख रहे हैं उनकी पहचान बिहार के डिप्टी सीएम की है, वो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. 28 जनवरी के पहले तक वो कहा करते थे कि मुरैठा तभी खोलेंगे जब नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल कर देंगे. यह बात अलग है कि नीतीश कुमार खुद बीजेपी के साथ हो चले और सरकार भी बना ली. लिहाजा मुरैठा खोलने के वादे पर अब ब्रेक लग चुका है. चलिए अब आपको हट्टे- कट्टे शख्स का नाम भी बता दे रहे हैं. इनका नाम सम्राट चौधरी है.