भगवान स्वामीनारायण का क्या है छपिया कनेक्शन ?

 

दुनिया के अलग अलग हिस्सों में करीब 1200 मंदिर. अमेरिका में अकेले 100 से अधिक मंदिर.ब्रिटेन,अफ्रीका में करीब 3300 केंद्र.10 लाख से ज्यादा अनुयायी. 55 हजार वॉलिटियर का संगठन. हर साल 6 लाख से अधिक सत्संग कराने का रिकॉर्ड. अब आपके दिल और दिमाग में कुछ सवाल भी उठ रहे होंगे कि आखिर वो कौन सा संप्रदाय है जिसकी पूरी दुनिया में इतने मंदिर हैं. शायद आप अनुमान भी लगा चुके होंगे कि बात हम किसकी करने जा रहे हैं. आपका अंदाजा बिल्कुल सटीक है.