स्वाती मालीवाल को बताया ‘शेरनी’
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों चर्चा में है। सुर्खियों में आने की वजह चार दिन पहले की वह घटना है जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए। दरअसल, स्वाति 13 मई यानी मंगलवार को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर आए केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। यहां से उन्होंने पीसीआर पर कॉल कर अपने साथ मारपीट होने का आरोप लगाया। स्वाति का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।