UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने पर स्टूडेंट्स ने सुनाई आपबीती

 

UP Police Paper Leak: ये दर्द, ये पीड़ा, ये ना उम्मीदी और बेचारगी, यूपी के उन छात्रों की है जो जी-जान से, रात-रात भर जागकर अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। इनकी बस एक ही ख्वाहिश है कि ये भर्ती परीक्षा में पास हों। मेहनत से अपनी तकदीर खुद लिखें। अपना और माता-पिता का सपना साकार करें। परीक्षा केंद्रों पर ये पूरे आत्मविश्वास और भरोसे के साथ जाते हैं लेकिन परीक्षा के दौरान या परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही इनके सपने पर ग्रहण लग जाता है। इन्हें पता चलता है कि जिस परीक्षा के लिए इन्होंने रात दिन एक किया, पाई-पाई जोड़कर अपने रहने, खाने और कोचिंग का बंदोबस्त किया उस पर पेपर लीक माफिया का डाका पड़ गया है, पेपर लीक हो गया है।