Special Video





Shiv Dham: वो रहस्यमयी गुफा, जहां पहाड़ करते हैं भगवान शिव की पूजा

देहरादून पहुंचने के बाद हमारी टीम ने जब उस चमत्कारी गुफा के बारे में पता लगाया तो वह शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर सहस्त्रधारा के पास स्थित बताई गई। पहाड़ों को काटकर बना रास्ता काफी सुंदर और सुगम है, ऐसे में हमें शहर से पहुंचने में मुश्किल से एक घंटे का वक्त लगा। वहां पहुंचते ही हमें सहस्त्रधारा के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर और द्रोण गुफा दिख गई। सहस्त्रधारा छोटी नदी और काली गढ़ के तट पर स्थित है, जो कि सोंग नदी की सहायक नदी है।

Thu, Apr 4, 2024