कड़ाके की ठंड में बेघर राम भरोसे, ग्राउंड रिपोर्ट

 

जब हर तरफ जश्न का माहौल है और कड़ाके की ठंड में चारों तरफ जुनन ए गरमी है। ऐसे में एक रात इंडिया अड्डा की टीम निकल पड़ी सड़कों पर, उन बेघरों का हाल जानने, जो इस हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके के ठंड में अपनी रात सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं। इंडिया अड्डा ने देश के कई शहरों में सड़कों पर जाकर पड़ताल की। और इस दौरान हमने बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, सड़कों, पुलों पर पर जो देखा उसे देखकर मुंह से यह बरबस ही निकल आया कि गुर्बत की तेज आग पे अक्सर पकाई भूख खुश-हालियों के शहर में क्या कुछ नहीं किया