बस बनी मौत की गाड़ी ! जिम्मेदार कौन

 

चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक क्यों,सवारियों के जान-जोखिम में डालने का जिम्मेदार कौन, इंडियाअड्डा की पड़ताल से साफ है कि अकेले ड्राइवर नहीं उनके साथ बस में बैठे 50-60 सवारियों के जीवन पर रिस्क है, ऐसे में सरकार और जिम्मेदार अफसरों को सचेत होना होगा, जिससे चलती-फिरते बसे ताबूत न बनने पाएं