मां गंगा का गला सूखा, बड़ी पड़ताल
देवभूमि उत्तराखंड का हर एक इलाका आध्यात्मिक शांति का अहसास कराता है. कल कल बहती गंगा, हरे भरे पहाड़ इसकी पहचान हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी तस्वीरें नजर आती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर करती हैं इन पहाड़ों को क्या हो गया है, आखिर इन पहाड़ों के तन से कपड़े किसने उतार दिए. हम आपको बहुत देर तक सस्पेंस में नहीं रखेंगे. इंडिया अड्डा की टीम ने किस इलाके का दौरा किया और क्या पाया उसकी जानकारी विस्तार से देंगे. हम बात कर रहे हैं चारधाम प्रोजेक्ट के बारे में. इस प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड बनाई जा रही है.
हालांकि अभी भी मन में सवाल यही था कि जब यहां के स्थानीय लोग इस प्रोजेक्ट से खुश हैं तो आखिर समस्या क्या है. चारधाम प्रोजेक्ट के बारे में हम सब नकारात्मक खबरें क्यों सुनते रहते हैं. इस सवाल को हमने कई दफा लोगों से पूछा लेकिन अब संकोच कहें या डर पहले तो बोलने से कतराते रहे. हालांकि कई बार कुरेदने पर सवालों का जवाब मिल ही गया.