Bisrakh Birthplace Of Ravan| रावण ने यहीं काटकर चढ़ाए थे अपने 10 सिर
देश की राजधानी दिल्ली ….और यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर गौतमबुद्ध नगर जिले का बिसरख गांव अपनी प्राचीनता के लिए मशहूर है…इसका जिक्र शिवपुराण में मिलता है। वजह भी खास है…बताया जाता है कि इसी गांव में विश्रवा ऋषि के यहां रावण का जन्म हुआ। यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां राम और रावण एक ही जगह पूरे वैभव के साथ विराजमान हैं। यह भूमि पौराणिक और धार्मिक रूप से कितनी महत्वपूर्ण है..