Shiv Dham: वो रहस्यमयी गुफा, जहां पहाड़ करते हैं भगवान शिव की पूजा
वहां शिवलिंग पर हर वक्त टपकता है पानी, जैसे पहाड़ ही भोले बाबा की पूजा कर रहा है। और श्रद्धा में जल चढ़ा रहा है। आखिर उस गुफा में हर सेकंड, बारहवों महीने कहा से पानी आ रहा है। कौन सी अदृश्य शक्ति है जो प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग की पूजा कर रही है। और क्यों वहां पर हजारों धाराएं बन जाती हैं। और कैसे लोगों का चर्म रोग ठीक हो जाता है। इन सारे दावों को सुनने के बाद हर किसी का उस पौराणिक गुफा तक पहुंचने का मन बरबस ही कर जाएगा। तो इंडिया अड्डा की टीम भी पांडवों के गुरू द्रोणाचार्य की तपोस्थली देहरादून पहुंच गई।