Holi Mawa:होली पर सबसे बड़ी मावा मंडी से पड़ताल

 

होली का मौका है और घरों में गुजिया बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन हर घर में यह भी सवाल उठता है कि जो मावा या खोवा इस्तेमाल किया जा रहा है, वह कहीं नकली तो नहीं है। बस इसी सवाल को समझने के लिए इंडिया अड्डा की टीम सुबह-सुबह एशिया की सबसे बड़ी खोवा मंडी यानी दिल्ली के मोरी गेट खोवा मंडी पहुंच गई। और वहां पहुंचने पर जब हमने खोवा कारोबारियों से नकली खोवा की सप्लाई पर सवाल पूछा तो वह बिफर गए।