खानकाह भोलाइया के फकीर की कहानी, चमत्कार जान हो जाएंगे दंग
खानकाह भोलाइया एक ऐसी पाक जगह, जहां पहुंचते ही आपको सारे धर्मों के भेदभाव मिटते नजर आते हैं। कोई दार्जिलिंग से आया है तो कोई कोलकाता तो कोई सूरत से तो को मुंबई से। सब भोलेशाह के दर पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं। और मकसद जियारत कर उनका शफा यानी आर्शीवाद लेना है। आप सोचेंगे ऐसा तो हर दरगाह या मजार पर होता है। लेकिन जब आप इस मजार की शान देखेंगे तो अचरज में पड़ जाएंगे। और बरबस ही मुंह से यह निकलेगा कि इतनी खूबसूरत दरगाह तो देखी ही नहीं और मन यह पूछ ही बैठेगा कि यह पाक जगह है कहां