यहां जानें- लाक्षागृह का पूरा सच

 

जिस जगह पर हम खड़े हैं उसका इतिहास दस, बीस, पचास या सौ साल नहीं बल्कि हजारों साल पुराना है. यहां से हम उस कालखंड के बारे में बताएंगे जिसका नाता महाभारत काल से है.यह वो जगह है जो अपने इतिहास के साथ वर्तमान में विवादों के केंद्र में रहा. आखिर यह जगह कौन सी है. यह कहां पर है. उसे जानने की दिलचस्पी आपकी भी होगी. इन्हीं सब सवालों के साथ हम इस टीले पर स्थित गुरुकुल पर जा पहुंचे.