अग्निवीर क्यों नहीं बनना चाहते युवा

 

भारतीय फौज को अगर ध्यान से देखें तो इसकी नफरी जिसे संख्या कहते हैं वह गांवों से आती है। गांव का युवा केवल पैसे और सुविधाओं के लिए फौज में नहीं आता। देश सेवा का जुनून और जज्बा उसे सुबह चार बजे नंगे पांव, गांव की नहर के किनारे दौड़ाता है।