बलिया में बीजेपी की राह में मुश्किल, जानें- क्या कहते हैं लोग
Ballia Loksabha Chunav Survey: चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बागी बलिया में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. 2024 को लेकर लोग क्या कहते हैं उससे पहले जानिए 2019 में नतीजा किसके पक्ष में था. 2019 चुनाव में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह मस्त को 4, 69,114 मत मिले थे. जबकि सपा के सनातन पांडे को 4, 53, 595 मत. अगर जीत के अंतर की बात करें तो करीब 15 हजार वोट से वीरेंद्र सिंह मस्त जीत हासिल करने में कामयाब हुए. इससे पहले 2014 के चुनाव में बीजेपी के भरत सिंह को कामयाबी मिली थी. लेकिन उम्मीदवार से अधिक पीएम मोदी को क्रेडिट मिली. 2024 के लिए अभी किसी भी दल ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. इन सबके बीच दिसंबर के पहले हफ्ते में बलिया लोकसभा के मूड को इंडिया अड्डा की टीम ने समझने की कोशिश की. लोगों का मिजाज जान आप हैरान रह जाएंगे.
सवाल नंबर 1- अगर बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों दल अपने पुराने उम्मीदवारों को मौका दें तो क्या आप उनके पक्ष में वोट करेंगे.
जवाब- इसका जवाब बेहद रोचक था. करीब 65 फीसद लोगों ने कहा कि 2019 में बीजेपी की जीत उम्मीदवार की वजह से नहीं थी. बल्कि पीएम मोदी का करिश्मा काम कर गया. जहां तक सपा उम्मीदवार की बात थी आप 2019 के नतीजों से समझ सकते हैं कि उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी. फिलहाल कुछ नहीं कह सकते क्योंकि अभी उम्मीदवारों के नाम का चयन नहीं हुआ है.
सवाल नंबर 2- आप लोग किस आधार पर मत देते हैं, जाति, धर्म, या विकास.
जवाब- जाति – 55 फीसद
धर्म- 10 फीसद
विकास- 35 फीसद
सवाल नंबर 3- क्या समाजवादी का पीडीए समीकरण काम करेगा ?
जवाब- करीब 40 फीसद लोगों ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा. हालांकि 60 फीसद लोगों का मानना है कि पीडीए काम करेगा.
सवाल नंबर 4- सीएम योगी की कार्य प्रणाली से आप कितना खुश है.
जवाब- करीब 70 फीसद लोगों ने कहा कि सच पूछिए तो यूपी को ऐसे ही शख्स की जरूरत थी. यही नहीं अगर सड़कें विकास का पैमाना हों तो पूर्वांचल की सड़कें खुद ब खुद कहानी कहती हैं.
सवाल नंबर 5- पीएम मोदी और सीएम योगी का कांबिनेशन कितना डेडली है.
जवाब- करीब 75 फीसद लोगों ने कहा कि इन दोनों शख्सियतों का कांबिनेशन कमाल का है.
आप हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें, देखते रहिए इंडिया अड्डा