बाराबंकी में अगर उपेंद्र रावत से नाराजगी तो दूसरा चेहरा कौन, जानें क्या कहते हैं लोग

 

 Barabanki Loksabha Chunav Survey 2024: आम चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान में महज अब कुछ दिन बचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मार्च के पहले हफ्ते या अधिकतम दूसरे हफ्ते तक तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ गई हैं कि किसे टिकट मिलेगा, किसका टिकट कटेगा. जनता किसे पसंद कर दिल्ली भेज देगी या किसका सफर अधूरा रह जाएगा. इन सबके बीच हमने बाराबंकी विधानसभा के मिजाज को समझने की कोशिश की थी. इंडिया अड्डा की टीम बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा में लोगों से रूबरू हो रही थी और सवाल यही था कि इस दफा साथ किसे. उपेंद्र रावत या कोई और रावत.

जैदपुर का मिजाज

जैदपुर में हमारी टीम (सिधौर, अंबौर, टिकरा उसमा,) जब सर्वे कर रही थी तो एक बात जो साफ तौर पर नजर आई वो ये कि लोग मौजूदा सांसद से नाराज हैं. जब नाराजगी की वजह पूछी गई तो लोगों ने कहा कि जब किसी को जीत बिना मेहनत मिल जाती है तो आप खुद समझ सकते हैं कि उसका मिजाज क्या होगा. ऐसे में सवाल यही था कि अगर नाराजगी उपेंद्र रावत से है तो विकल्प कौन है. इस सवाल के जवाब में लोगों ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने उन लोगों की समझ कहा हैं. लेकिन उपेंद्र रावत बेहतर सांसद तो नहीं कहे जा सकते.

चर्चा में डॉ सुनील रावत

लोगों के मिजाज से एक बात तो साफ थी कि मौजूदा सांसद से नाराजगी है. एक बार फिर हमारी टीम का सवाल वही था. सवाल के क्रम में करीब 18 से 20 लड़कों के समूह ने कहा कि कोई सुनील रावत है जो पेशे से डॉक्टर रहे हैं उनके बारे में हम सब सुन रहे हैं कि वो बीजेपी से टिकट ट्राइ कर रहे हैं. सवाल हमने पूछा कि आखिर सुनील रावत ही अच्छे क्यों हैं. इस सवाल के जवाब में लड़कों के झुंड से आवाज आई कि बाराबंकी जिला मुख्यालय पर वो गए थे और वहां से पता चला कि कोई डॉक्टर साहब भी हैं जो टिकट के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं.