यह है घोसी लोकसभा का ताजा मिजाज, इनका बज सकता है डंका
Ghosi Loksabha Survey 2024 Latest Updates: एक बार फिर हम आपके सामने घोसी संसदीय क्षेत्र के मिजाज को पेश कर रहे हैं. इस दफा हम बात मधुबन विधानसभा की करेंगे. लेकिन उससे पहले 2019 के चुनावी नतीजों पर नजर डालते हैं. 2019 के चुनाव नतीजों में बीएसपी से अतुल राय को करीब 5,73,829 मत मिले थे. अगर प्रतिशत के तौर पर देखें तो यह आंकड़ा 50 फीसद था. यहां बता दें कि 2019 के चुनाव में बीएसपी और एसपी दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. बीजेपी के हरि नरायन राजभर को 4, 51, 261 मत मिले थे. प्रतिशत के तौर करीब 39 फीसद, कांग्रेस के बालकृष्ण चौहान को 23, 812 मत यानी करीब 2.09 फीसद.
घोसी लोकसभा में कुल पांच विधानसभा
घोसी लोकसभा में कुल पांच विधानसभा सीट हैं. जिनमें मधुबन सीट पर बीजेपी का कब्जा, घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी, मुहम्मदाबाद गोहना(एससी ) सीट पर समाजवादी पार्टी, मऊ में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और रसड़ा सीट पर बीएसपी का कब्जा हैजनवरी के पहले हफ्ते के सर्वे में हमने मधुबन विधानसभा सीट पर मतदाताओं के मिजाज को समझने की. कुल पांच महत्वपूर्ण सवाल किए गए थे.
सवाल नंबर 1. आप लोगों को नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की नीति कैसी लगती है.
जवाब- इस सवाल के जवाब में करीब 60 फीसद लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दमदार नेता की आवश्यकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ देश की ख्याति में इजाफा किया है बल्कि आम जन के लिए जो योजनाएं बनाई हैं उसका असर जमीन पर नजर आ रहा है. अगर बात सीएम योगी आदित्यनाथ की करें तो पूर्वांचल में विकास की गंगा बहा दी. इन सबके बीच 30 फीसद लोगों ने कहा कि मोदी- योगी सिर्फ पोस्टर में अच्छे लगते हैं. वहीं 10 फीसद लोगों को कोई खास जानकारी नहीं थी.
सवाल नंबर 2- बीएसपी और एसपी अब अकेले चुनाव लड़ने वाले हैं तो क्या उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.
जवाब- इस सवाल के जवाब में 65 फीसद लोगों ने कहा कि अगर आप 2019 के नतीजों को देखें तो एसपी-बीएसपी की संयुक्त ताकत को 50 फीसद मत मिले थे. बीजेपी के खाते में 39 फीसद. आप यहीं से अंदाजा लगा सकते हैं कि बीएसपी-एसपी के अलग लड़ने से किसे फायदा होगा. हालांकि 20 फीसद लोग बीएसपी और 15 फीसद समाजवादी पार्टी की जीत पर भरोसा जता रहे थे.
सवाल नंबर 3. अगर 2019 में भी हरि नारायण राजभर को टिकट मिले तो क्या वोट करेंगे. अगर राम विलास चौहान को टिकट मिले तो क्या मत देंगे.
जवाब- इस सवाल के जवाब में 80 फीसद लोगों ने ना में जवाब दिया. लोगों का खासतौर से युवा मतदाताओं ने कहा कि अब घोसी को युवा चेहरे की जरूरत है जो हमारी आवाज उठा सके. 5 फीसद लोगों ने हरि नारायण राजभर के जीतने की उम्मीद जताई. 15 फीसद लोगों को खास जानकारी नहीं थी. इसके साथ ही मौजूदा विधायक राम विलास चौहान के बारे में ज्यादातर लोगों की राय नकारात्मक रही.
सवाल नंबर 4. बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के बारे में भी चर्चा है. आप उन्हें कितना जानते हैं.
जवाब- इस सवाल में मिक्स जवाब मिला. मधुबन की अगड़ी जातियों में करीब करीब 90 फीसद इस नाम से परिचित थे. लेकिन समाज के पिछड़े. अति पिछड़े और दलित समाज के करीब 30 फीसद लोग ही इस नाम से परिचित थे.
सवाल नंबर 5- अगर बीजेपी ने मनोज राय को टिकट दिया तो बीएसपी और एसपी को टक्कर देने की कितनी संभावना है.
जवाब- इस सवाल के जवाब में 75 फीसद लोगों ने माना कि बीएसपी ने वैसे तो अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन अगर सपा के उम्मीदवार राजीव राय से मुकाबला करें तो मनोज राय भारी पड़ेंगे. यह देखने वाली बात होगी कि बीएसपी किसे टिकट देती है.
हम अपने सर्वे के अगले हिस्से में घोसी विधानसभा की बात करेंगे. हमारी दूसरी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए लॉग इन करें indiaaddanews.com