लोकप्रियता में PM मोदी के नहीं कोई आस-पास, ताजा रेटिंग में शिखर पर बरकरार, बाइडेन-सुनक का बुरा हाल
Narendra Modi Popularity: दुनिया के दिग्गज नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारी पड़े हैं। ताजा सर्वे में लोकप्रियता के मामले में अपने समकक्ष वैश्विक नेताओं की तुलना में वह बहुत आगे निकल चुके हैं। नेताओं की लोकप्रियता बताते हुए मॉर्निंग कनसल्ट का सर्वे आया है। इस सर्वे में पीएम मोदी की रेटिंग 78% आई है और वह दुनिया के सबसे मशहूर शख्सियत के रूप में उभरे हैं। यह नया और ताजा सर्वे बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
मॉर्निंग कनसल्ट का आया सर्वे
दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों की लोकप्रियता का आंकलन करने के लिए मॉर्निंग कनसल्ट ने 30 जनवरी और पांच फरवरी के बीच अपना सर्वे किया। अपने इस सात दिनों के सर्वे में उसने अलग-अलग देशों में प्रौढ़ लोगों से उनके नेता के बारे में उनकी राय जानी। इस रायशुमारी में शामिल 78 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट नजर आए। छह फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कोई राय नहीं दी जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को पसंद नहीं किया और उसे खारिज किया।
दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति
पसंद के मामले में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रिस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर रहे। सर्वे में सामिल 64% प्रतिशत लोग इनके काम से संतुष्ट नजर आए और इन्हें अपनी पसंद बताया। वहीं, लोकप्रियता के मामले में तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के अलेन बेरसेत रहे। अलेन को 57 फीसदी लोगों ने पसंद किया। लोकप्रियता के मामले में पोलैंड के डोनाल्ड टस्क चौथे और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासिओ लूला डी सिल्वा छठवें स्थान पर रहे। टस्क को 50% और डी सिल्वा को 47 फीसदी रेटिंग मिली। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानिस को 45 फीसदी लोगों ने पसंद किया।
बाइडेन, सुनक ताकतवर लेकिन लोकप्रिय नहीं
सर्वे में शामिल लोगों ने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज को दुनिया का सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार किया लेकिन लोकप्रियता के मामले ये नेता रेटिंग में या तो बीच में या नीचे जगह बना सके। जो बाइडेन की लोकप्रियता की रेटिंग 37 फीसदी तो सुनक और ओलाफ की रेटिंग 20 फीसदी से ज्यादा रही।