बनारस में हों तो गाजीपुर कैसे भूल गए, यहां आने का बार बार करेगा मन
Ghazipur Tourist Place: पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक जिला है गाजीपुर. इसे लहुरी काशी के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर गंगा नदी के बायें किनारे पर बसा हुआ है. यह जिला कई कारणों से सुर्खियों में बना रहता है, चाहे राजनीतिक वजह हो. चाहे आपराधिक वजह हो. लेकिन इन सबके बीच हम गाजीपुर जिले के उन जगहों के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आप या तो नहीं जानते होंगे या कम जानते होंगे.
गाजीपुर में घूमने वाली जगहें
लॉर्ड कार्नवालिस मकबरा
ददरी घाट
भीतरी
महादेवा
महाहर धाम
कामाख्या धाम
चकेरी धाम
अफीम फैक्ट्री
गाजीपुर कैसे जाएं
गाजीपुर,देश के सभी हिस्सों से रोड और रेल के जरिए जु़ड़ा है. अगर आप एयर ट्रवेल करना चाहते हों तो निकटम एयरपोर्ट वाराणसी में है जो करीब 70 किमी दूर है. इसके अलावा 150 किमी की दूरी पर गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट है.
गाजीपुर में रुकने का खर्च
अगर आर वाराणसी में ठहरे हों तो एक दिन के ट्रिप में गाजीपुर के मुख्य जगहों को देखकर वापस वाराणसी जा सकते हैं. ऐसे में आपको वाराणसी से आने जाने और खाने-पीने का खर्च आएगा.